अब एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन एवं डिवाइस मार्किट में आ रहा है जिसके माध्यम से अपराध के होते समय ही उसका पता आसपास मौजूद लोगो को, सुरक्षा एजेंसी को, मीडिया को तुरंत ही चल जायेगा।
जी हाँ, ऐसा ही कुछ होने जा रहा है सुरक्षा सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से; यह एक ऐसा एप्लीकेशन एवं नैनो यन्त्र है जो पीड़ित की लोकेशन को सिर्फ एक बटन दबाने भर से या वॉइस कोड के माध्यम से आसपास में मौजूद सभी लोगो को उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे किसी भी एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सप्प, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, टेलीग्राम, ट्विटर, इत्यादि पर अलर्ट के माध्यम से पता चल जायेगा एवं पीड़ित को तुरंत मदद मिल पायेगी।
‘एडलव क्रिएशन्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड’ जो कि नई नई परियोजनाओं एवं उत्पाद विकास में विशेषज्ञ संस्था है के संस्थापक एवं सी. ई. ओ. अजीत कुमार नाहर ने बताया कि “सुरक्षा सेतु एक सर्व सुरक्षा अभियान है जिसमें इसके सुरक्षा सेतु मोबाइल एप्लीकेशन एवं सुरक्षा सेतु नैनो यन्त्र के द्वारा देश कि जनता को किसी भी इमरजेंसी में अपने आस पास के नागरिकों के द्वारा तुरंत मदद मिल सकती है तथा यह यन्त्र नजदीकी पुलिस कण्ट्रोल रूम को भी चंद सेकेंडों में तुरंत सूचित करता है”।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की उपयोगकर्ता अगर चाहे तो बिना किसी मोबाइल के भी इसे सुरक्षा सेतु नैनो यन्त्र के माध्यम से भी ऐसा कर पायेगा। सुरक्षा सेतु यन्त्र एक नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित जी एस एम / जी पी एस / लॉन्ग रेंज वाय फ़ाय एवं ब्लू टूथ कनेक्टिविटी पर कार्य करने वाला एकमात्र यन्त्र है।
इस यन्त्र की साइज मात्र 8 एम एम x 8 एम एम x 4 एम एम तथा 10 दिन से ज्यादा बैटरी लाइफ है एवं इसे रोजमर्रा में कार्य में आने वाली वस्तुओं एवं आभूषणों जैसे अंगूठी, पेन्डेन्ट, शर्ट के बटन, पर्स, बैंक कार्ड, पेन, चाबी, चश्मा, बेल्ट, बेग, की-चेन इत्यादि में भी स्थापित किया जा सकता है।
यह यन्त्र ना केवल इसके उपयोगकर्ता को किसी अपराध के समय बल्कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकता होने पर भी काफी मददगार है। इस यन्त्र को न केवल महिलाएं बल्कि स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को भी देकर किसी भी इमरजेंसी में आस पास के नागरिकों के द्वारा उनकी मदद की जा सकती है।
इसमें किसी भी यूजर को रजिस्ट्रेशन हेतु अपने आधार का वेरिफिकेशन करना अनिवार्य रहेगा एवं उसकी लोकेशन तभी आसपास के नागरिकों को प्रदान कि जाएगी जब उसे वो एक्टिवेट करेगा। जो भी नागरिक सहयोग प्रदान करने हेतु पीड़ित कि रिक्वेस्ट स्वीकार करेगा उसकी लोकेशन भी सर्वर पर अपलोड होती रहेगी एवं ये सब डाटा क़ानूनी गवाही का भी साधन बनकर शासन एवं प्रशासन की मदद कर अपराधी को सजा दिलाने में मदद करेंगे।
सुरक्षा सेतु का मुख्या उद्देश्य सर्व सुरक्षा अभियान है जिसमें भारत के सभी नागरिकों को सुरक्षा सेतु मोबाइल एप्लीकेशन एवं यन्त्र के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करना है। इस संपूर्ण अभियान में मोबाइल एप्लीकेशन हेतु उपयोगकर्ता से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा एवं सुरक्षा सेतु नैनो यन्त्र मात्र 300 रूपये से उपलब्ध होगा।
सुरक्षा सेतु – सर्व सुरक्षा अभियान में सम्पूर्ण देश में निर्बाध कनेक्टिविटी हेतु 2 लाख से ज्यादा डाटा कनेक्टिविटी टर्मिनल्स लगाने की योजना है जिसे अगले 8 से 10 माह में पूरा कर लिया जायेगा। निजी जन भागीदारी (Private पब्लिक Partnership) मॉडल आधारित, सुरक्षा सेतु – सर्व सुरक्षा अभियान योजना में 2.5 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार मिलने की सम्भावना है।
सुरक्षा सेतु – सर्व सुरक्षा अभियान में कनेक्टिविटी पार्टनर या मास्टर डाटा सेंटर पार्टनर के रूप में भी जुड़ कर इस देश हित परियोजना में भागीदारी की जा सकती है। इस योजना में उपयोगकर्ता से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा एवं सुरक्षा सेतु प्रहरी (Volunteer) बन कर मुफ्त इंटरनेट एवं कई मनोरंजन एप्लीकेशन के उपयोग की सुविधा का भी आनंद लिया जा सकेगा।
सुरक्षा सेतु – सर्व सुरक्षा अभियान सर्व प्रथम उत्तर प्रदेश के कानपूर से शुरू होकर अगले 10 माह में संपूर्ण देश में शुरू हो जायेगा।
सुरक्षा सेतु – सर्व सुरक्षा अभियान के परिचालन का खर्च विभिन्न प्रायोजित मनोरंजन एवं खेलों को मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध करा कर विज्ञापनों के माध्यम से तथा यंत्रों को न्यूनतम लाभ पर बेचकर जुटाया जायेगा।
सुरक्षा सेतु – सर्व सुरक्षा अभियान एडलव क्रिएशन्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई है एवं इसके सर्वाधिकार इसके पास सुरक्षित है। इसके सृजन एवं विकास का कार्य एडलव क्रिएशन्स द्वारा तेजी से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उपयोग में आने वाली फ्रेक्वेंसी भारत में फ्री तो एयर के तहत बिना किसी अनुमति के उपयोग में लायी जा सकती है।